Connect with us

Teaching Exam

CTET 2023 पास करने के लिए महत्वपूर्ण Tag Words | Most Important Positive and Negative Tag Word For CTET in Hindi

Published

on

CTET Positive and Negative Tag Words

Hello, दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे CTET के उन महत्वपूर्ण टैग Word के बारे में जिन्हें पहचान कर आप सीटेट के पेपर को आसानी से पास कर सकते हैं।CTET Exam के लिए Positive और Negative टैग वर्ड बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। अगर आप इन शब्दों को पहचान गये तो आपकी CTET की तैयारी 50% कम्प्लीट हो गई।

Positive और Negative टैग वर्ड होते क्या हैं।

CTET के पेपर में Positive और Negative शब्दों का बहुत महत्व होता है। इन्हे पहचानना  कठिन होता है।सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन इन्ही Negative और Positive शब्दों को लेकर होती है।इसलिए अधिकतर लोग गलत उत्तर का चयन कर देते हैं।

नीचे कुछ अति महत्वपूर्ण Positive और Negative Tag वर्ड दिये जा रहे हैं,जिसे पहचान कर आप अपने CTET Exam की तैयारी को और बेहतरीन कर सकते हैं।

CTET Exam के महत्वपूर्ण सकारात्मक और नकारात्मक शब्द। CTET Positive and Negative Tag Words in Hindi

सकारात्मक/Positive Tag Words –  सक्रिय, खोजी अधिगम, समझना, बाल केंद्रित, प्रोत्साहित, समालोचनात्मक(critical thinking), संवेदनशील(यह शब्द पर्यावरण मे आता है) , रचनात्मक, कर के सीखना, बहुभाषिकता, विभिन्न संदर्भों। 
ये सब पॉजीटिव टैग वर्ड हैं, यदि प्रश्न सकारात्मक है तो ये शब्द चाहे जिस आप्शन में रहे, उसे आंख मूंदकर सही कर सकते हैं।
नकारात्मक/Negative Tag Word – केवल, सिर्फ, मात्र, निष्क्रिय, मानकीकृत, दंड, सजा, भय, व्याख्या, व्याख्यान, परिभाषा, छोटी-छोटी बात पर पुरस्कार देना, रटना, याद करना, स्मरण करना, वेधन और अभ्यास, पुस्तक केंद्रित, शिक्षक केंद्रित, हतोत्साहित, कलन विधि(math के प्रश्न में यह शब्द आता है) , वेधन और अभ्यास (new Negative वर्ड)। 
ये नकारात्मक टैग वर्ड हैं, यह जिस भी आप्शन में हों वह गलत ही होगा। लेकिन यदि प्रश्न नकारात्मक है, यानी ” कौन सा नही है” कर के पूछा जा रहा है तो नकारात्मक आप्शन ही सही होगा।
अगर आप यहां बताये गए अति महत्वपूर्ण टैग वर्ड को पढ और समझ लेते हैं, तो CTET के प्रश्नों को हल करने में आपको महारत हासिल हो जायेगी और आप सही उत्तर पहचानने में गलती नहीं करेंगे।
साथ में CTET के पिछले तीन साल के Previous Years Questions जरूर हल करते रहें।
यह लेख पढने के लिए आपका धन्यवाद, यदि आपके मन में कोई डाउट है तो कमेंट करें।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 The News Pro Theme. Theme by The Nitesh Arya.